देहरादून। मसूरी इस वैलेंटाईन डे पर जेडब्लू मैरियट मसूरी वॉलनट ग्रोव रिजॉर्ट एवं स्पा आपको प्यार में डूबने का मौका दे रहा है। इस वैलेंटाईन डे के लिए हमारी टीम द्वारा तैयार किए गए आकर्षक एवं रोमांटिक अनुभव से अपने प्रियजन को प्रसन्न कीजिए।
गढ़वाल हिल्स के बीच रोमांटिक ‘ब्रेकफास्ट इन द स्ट्रीम’ मंगाईये और अपने प्रियजन के साथ का आनंद लीजिए। यह ब्रेकफास्ट टेबल बहते पानी के बीच लगाई गई है। ठंडे पानी में पैर डालकर, अपने आस पास जंगल की प्राकृतिक आवाज सुनते हुए वन पीस बैंड की मधुर धुनों का आनंद लीजिए एवं पारंपरिक भारतीय ब्रेकफास्ट तथा सर्वश्रेष्ठ कॉन्टिनेंटल व्यंजनों के लजीज स्वाद के साथ जीवन की अनमोल यादें बटोरिए। डिनर के लिए तारों से घिरे आसमान के नीचे बिखरी चांदनी में खूबसूरत पहाड़ों के बीच वाईन का ग्लास लेकर पीच ट्री, कैंडल लाईट, गुलाब के फूलों एवं स्वादिष्ट मेन्यू द्वारा निर्मित बेहतरीन रोमांटिक सेटिंग में डूब जाईये। सेडार स्पा बाय लऑक्सिटेन में युगल की स्पा थेरेपी मधुर संगीत, उपचारात्मक क्रियाओं एचं गहरी टिश्यू मसाज से युगल की पूरी थकान खींचकर उन्हें अद्भुत सुकून का आभास देगी। इसके अलावा यह स्पा मेहमानों को कॉम्प्लिमेंटरी बॉडी स्क्रब एवं एरोमा बाथ तथा अपनी पसंद की 60-मिनट की थेरेपी प्रदान कर रहा है। वैलेंटाईन डे के लिए हमारे फाईन डाईन रेस्टोरैंट्स में विशेष रूप से तैयार मेन्यू जैसे ट्राउड हाउस ग्रिल एवं बार, टेप्पन या विस्टीरिया डेक आपके इंतजार में हैं।